कन्नौज, सितम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शहर के 50 शैय्या मैटरनिटी विंग अस्पताल में मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर एक गर्भवती को भर्ती कराया गया। प्रसव के बाद अचानक महिला की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं नवजात शिशु की भी हालत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए। महिला की मौत की जानकारी होते ही परिजन 50 शैय्या अस्पताल पहुंचे और वहां लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। कोतवाली क्षेत्र के नगला लीटा गांव निवासी उदित उर्फ रवि की पिछले वर्ष 16 नवंबर को बिधूना थाना क्षेत्र के सोलिया गांव निवासी सीता के साथ शादी हुई थी। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह प्रसव पीड़ा...