आरा, नवम्बर 21 -- पीरो, संवाद सूत्र। सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीरो में गर्भवती महिलाओं की प्रसव के पहले जांच किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि कुमार की देखरेख में आयोजित शिविर में 52 महिलाओं ने हिस्सा लिया। गर्भवती महिलाओं को रक्तचाप और शुगर के साथ-साथ हीमोग्लोबिन और ऐनीमिया की जांच की गयी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि जांच के दौरान हिमोग्लोबिन की कमी पाये जाने पर आयरन की गोलियां दी गयीं और उक्त रक्तचाप होने पर दवाएं उपलब्ध करायी गयीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...