रामपुर, सितम्बर 21 -- प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के चलते हुए नवजात की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मुकदमे में फरार चल रहे एक डॉक्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। क्षेत्र के ग्राम पेगुपुरा निवासी इकबाल ने बीते 15 अगस्त को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ग्राम स्थित प्राइम हेल्थ केयर क्लीनिक में मौजूद डॉ0 उरमान अली निवासी ग्राम चण्डका थाना पटवाई,डॉ0 मुबस्सरीन तुर्की, नाजिश तुर्की निवासीगण पुराने पैट्रोल पम्प के पास थाना पटवाई व दो अन्य बहने नाम पता अज्ञात द्वारा उनकी पत्नी शायमीन की डिलीवरी के समय लापरवाही की।जिससे उनके नवजात बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी।पुलिस को उन्होंने बताया था कि उन्होंने आरोपियों को देख रेख में डिलीवरी के लिए अस्पताल में बीते पांच जून को भर्ती कराया था।...