रामपुर, दिसम्बर 24 -- नगर के आरजू हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान शिशु की मौत की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद अस्पताल की ओटी सील की है। अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सोमवार को नगर के एक नर्सिंग होम पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेश चौधरी ने बताया कि उन्हें आरजू हास्पिटल में महिला के प्रसव के दौरान शिशु की मौत की सूचना मिली थी। बताया कि बाद में महिला को काशीपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां महिला की भी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेश चौधरी ने बताया कि अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही अस्पताल की ओटी भी सील की गई है। उधर, मृतका के परिजनों ने किसी भी तरह की शिकायत से साफ इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...