बुलंदशहर, अगस्त 26 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एक अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने प्रसव के दौरान गलत उपचार करने और लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव बलराऊ निवासी अंकित पुत्र शीशराम ने बताया कि उसकी पत्नी काजल गर्भवती थी। जिसको वह नगर के एक अस्पताल में लेकर आए थे। जहां पर उसकी पत्नी को भर्ती कर लिया गया। सोमवार की सुबह तीन बजे नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बेटे का जन्म हुआ। करीब 2 घण्टे बाद उसकी पत्नी के पेट में दर्द होने लगा। जिसकी सूचना प्रार्थी ने हॉस्पिटल में उपस्थित नर्सिंग होम के संचालक, उसकी पत्नी और कर्मचारीयों को दी। जिसके बाद उक्त लोग उसकी पत्नी को डिलीवरी कक्ष में ले गए। आरोप है कि जिसके बाद उसे उसकी पत्नी के ठीक होने का झूठा आश्वासन दिया। जिसके बाद ...