संतकबीरनगर, मई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संयकबीरनगर जिले के सीएचसी नाथनगर पर बुधवार को प्रसव के दौरान एक मूक-बाधिर महिला की मौत हो गई। जबकि उसका बच्चा सुरक्षित है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की बात पर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजन उसे लेकर घर चले गए। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम जमिरा निवासी वंदना पत्नी बुद्धिराम मूक बाधिर थी। बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजन उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर लेकर पहुंचे। प्रसव के दौरान वंदना की तबियत बिगड़ने लगी। जब तक चिकित्सक उसका स्वास्थ्य सुधार पाते तब तक वंदना ने दम तोड़ दिया। जबकि वंदना का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। चिकित्सक उसे स्वस्थ्य बता रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी मुखलिसपुर वीरेंद्र मिश्र मय फोर्स पहुंचे। पुलिस के अनुसार परि...