प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि नवजात शिशु स्वस्थ्य है। महिला के मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बगैर पुलिस को खबर दिए शव लेकर घर चले गए। महेशगंज थाना क्षेत्र के ऐमांपुर राजापुर विंधन गांव निवासी अहसान अली की 24 वर्षीय पत्नी रुबी बानो गर्भवती रही। गुरुवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे प्रसव कराने को संग्रामगढ़ अस्पताल ले गए। शाम को प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी जबकि नवजात शिशु स्वस्थ्य रहा। प्रसूता की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज को सीएचसी कुंडा लाए। सीएचसी में डाक्टरो ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महिला...