बिजनौर, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव जहांनाबाद निवासी एक महिला की ईवा हॉस्पिटल में प्रसव के बाद मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल संचालक व स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल अस्पताल सील करने की तैयारी की जा रही थी, जिसके चलते मरीजों को शिफ्ट किया जाने लगा था। तहसील क्षेत्र के गांव जहांनाबाद निवासी गर्भवती कविता (34 वर्ष) पत्नी रतिराम को परिजनों ने प्रसव के लिए हरिद्वार रोड स्थित ईवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने प्रसव के लिए महिला का ऑपरेशन किया, लेकिन प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने नाजुक हालत में महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग महिला को लेकर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश पहुंच...