बिजनौर, नवम्बर 23 -- नजीबाबाद के गांव जहानाबाद निवासी एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। परिवार ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी होने पर पुलिस ने पहुंचकर मामला संभाला। वहीं अस्पताल सील करने की तैयारी की जा रही है। इसके चलते मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाने लगा था। शनिवार को हरिद्वार मार्ग स्थित ईवा हॉस्पिटल में फिर सबके बाद एक महिला की मौत हो गई। तहसील क्षेत्र के गांव जहानाबाद निवासी रतिराम ने अपनी 34 वर्ष की गर्भवती पत्नी कविता को प्रसव के लिए नगर के ईवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने प्रसव के लिए महिला का ऑपरेशन किया। लेकिन प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने नाजुक हालत में महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग महिला को लेकर एम्स हॉस्पिटल ऋषि...