अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी 26 वर्षीय सविता देवी पुत्री मुकेश कुमार की शादी 5 साल पूर्व थाना दादों क्षेत्र के गांव ओधाखेड़ा निवासी योगेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के 5 साल बाद बीते शनिवार की रात मे सविता देवी ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी को जन्म देते ही 15 मिनट बाद बेटी की मृत्यु हो गई। कुछ देर बाद ही 26 वर्षीय सविता देवी की मौत हो गई। मौत की सूचना मायके के गांव ततारपुर में परिजनों को मिली। शनिवार की बीती रात्रि में ही परिजन सविता की ससुराल ओंधाखेड़ा में पहुंच गए। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतक सविता के चाचा चेतराम सिंह यादव पुत्र महावीर सिंह ने थाना दादों में सूचना दे दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी धीरज कुमार ने मायके...