महाराजगंज, नवम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर के कोठीभार स्थित एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत के बाद हंगामा हो गया। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल मे सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की। सिसवा क्षेत्र के ग्राम परसिया निवासी अनिल चौहान की 35 वर्षीय पत्नी बबली को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार को सिसवा कस्बे के कोठीभार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन से बच्चे का जन्म कराया। बताया कि ऑपरेशन के बाद प्रसूता को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। बबली की हालत बिगड़ने लगी तो हॉस्पिटल संचालक ने एंबुलेंस...