महाराजगंज, मई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजन चिकित्सा कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिए। किसी तरह मामले को शांत किया गया और पुलिस ने मामले को संभाला। बाद में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला भी अस्पताल पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल की। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम बरगाहपुर टोला जोतपुर निवासी रामसुभग यादव अपने परिजनों के साथ बहू अंजू यादव (26) को प्रसव पीड़ा होने के बाद लेकर धानी सीएचसी पहुंचा। गुरुवार की सुबह छह बजे महिला को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे और महिला को चिकित्सा कर्मी प्रसव कक्ष में ले गए। प्रसव कक्ष में महिला अंजू ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और स्वास्थ्...