कोडरमा, नवम्बर 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। मृतका की पहचान रानी कुमारी (32 वर्ष), पति वीरेंद्र कुमार, ग्राम गारोबिगहा, थाना हिसुआ नवादा निवासी के रूप में हुई है। रविवार की रात प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं महिला की हालत प्रसव के दौरान बिगड़ गई और अत्यधिक रक्तस्राव होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही रानी कुमारी ने दम तोड़ दिया। हालांकि नवजात बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। परिजनों का आरोप है कि शाम लगभग सात बजे प्रसव के बाद महिला की स्थिति गंभीर थी, फिर भी समय पर बेहतर इलाज और रक्तस्राव रोकने के लिए दवा उपलब्ध नहीं कराई गई। परिजनों ने कहा कि रक्त की कमी के बावजूद आवश्यक दवाएं...