लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- भानपुर। भीरा थाना क्षेत्र के धर्मापुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया।जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय सरिता को सोमवार देर रात प्रसव के लिए धर्मापुर स्वास्थ्य उपकेंद्र लाया गया था। यहां नर्स सुमन पाल की देखरेख में डिलीवरी कराई जा रही थी। इसी दौरान सरिता की अचानक हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के चलते यह मौत हुई। हालांकि दुखद घटना में मां की जान तो नहीं बच सकी, लेकिन जन्मी बच्ची सुरक्षित है। मंगलवार सुबह मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। गुस्साए परिजनों ने सरिता का शव धर्मापुर लिंक रोड पर रखकर जाम लगा दिया और स्वास्थ्य उपकेंद्र क...