पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पूरनपुर। नगर के एक निजी अस्पताल से रेफर की गई महिला की बरेली ले जाते वक्त मौत हो गई। सीएमओ से शिकायत के बाद ओटी सील कर दिया गया। मौके पर जांच को पहुंचे एमओआईसी को अस्पताल का स्टाफ दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली गर्भवती को परिजनों ने मंगलवार को बिजली घर रोड पर स्थित एसके मजहर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया। प्रसव के बाद रक्तस्राव शुरू हो गया। परिजनों के मुताबिक ब्लीडिंग अधिक होने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। बरेली ले जाते वक्त रास्ते में महिला की मौत हो गई। परिजनों ने सीएमओ से प्रसव में लापरवाही बरतने की शिकायत की। सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मनीष शर्मा जांच को संबंधित अस्पताल पहुंचे पर यहां चिकित्सक नहीं मिले। यहां चिकित्सकों के आने का इंतजार कर...