जौनपुर, नवम्बर 6 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित सीएचसी में प्रसव के लिए आई महिलाओं से धन उगाही करने का मामला सामने आया है। विधायक रागिनी सोनकर ने गुरुवार को सख्त कदम उठाते हुए सीएमओ को मौके पर बुलाया। सीएमओ को प्रकरण की जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को विधायक रागिनी सोनकर सीएचसी मछलीशहर पहुंची। उन्होंने प्रसव कक्ष में जाकर भर्ती प्रसूता महिलाओं और उनके परिवार के लोगों से बातचीत की। भर्ती महिलाओं और उनके परिजनों ने विधायक को बताया कि उनसे पांच से छह हजार रुपये प्रसव के लिए अस्पताल में लिया गया है। इस जानकारी का वीडियो मिलने के बाद विधायक रागिनी सोनकर ने तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह को मौके पर बुलाया। उनके सीएचसी में आने के बाद विधायक ने धन उगाही करने वाले अस्पताल स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही ...