बांका, अक्टूबर 13 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में रविवार को प्रसव कराने के दौरान बच्चे की मौत हो जाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और हंगामा किया। हंगामा होने के बाद चिकित्सक और स्टाफ फरार हो गए। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और हंगामा को शांत कराया। आक्रोशित परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल में ताला जड़ना चाहते थे लेकिन दो तीन मरीज भर्ती रहने के कारण ताला नहीं लगा पाए। इसके बाद परिजन चिकित्सक और स्टाफ की शिकायत लेकर थाना पहुंच गए। परिजनों के अनुसार 10 अक्तूबर को बसमता गांव की प्रसव पीड़िता किरण कुमारी को बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बांका सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन परिजन मरीज को लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम चले गए। परिजन रानी देवी और दिलीप साह ने ...