साहिबगंज, जुलाई 12 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवगछि निवासी एक गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ एवं हो हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार नौवगछि निवासी सूरज मंडल की पत्नी सुरेखा कुमारी (21) का प्रसव कराने के लिए परिजनों ने बीते बुधवार को देर रात लगभग 1 बजे प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसे अस्पताल में ही रखा गया डॉक्टर ने परिजनों को कहा कि अभी जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है प्रसव होने में देर है। 2 दिन बीत जाने के बाद शनिवार की सुबह 8:55 बजे उक्त महिला को प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव कराने के लिए ले जाया गया जहां प्रसव के दौरान महिला ने एक पुत्र बच्चा को जन्म दिया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर ...