जहानाबाद, जुलाई 12 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत होने पर परिजनों द्वारा जमकर बवाल काटा गया। परिजनों द्वारा ड्यूटी पर तैनात एएनएम पर जानबूझ कर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में परिजन स्थानीय जगुआ बीघा निवासी संजय बिंद ने बताया कि प्रसव के लिए शुक्रवार को महिला को भर्ती कराया गया था। रात में एएनएम ने दर्द कम होने का इन्जेकशन लगा कर रात भर सोती रही। शनिवार की सुबह में जब नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी बदली तब जाकर प्रसव तो कराया गया लेकिन बच्चे की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। परिजनों द्वारा अविलंब रेफर करने की मांग की गई तो जानबूझकर घंटों बिलंब किया गया साथ ही एंबुलेंस भी नहीं दिया गया। निजी वाहन से आनन फानन में एकंगर सराय ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा बच्चे को मृत बताया गया। परिज...