देवरिया, जुलाई 23 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी लार में मंगलवार की रात प्रसव के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही से यह घटना हुई। उन्होंने अस्पताल में रात को अंधरा रहने के चलते घटना होने की बात भी कही है। लार थाना क्षेत्र के मटियरा गांव निवासी एमडी राज अपनी पत्नी तब्बू परवीन को डिलेवरी के लिए मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे सीएचसी लार भेजवाए। जहाँ स्टाफ नर्स ने उनका अल्ट्रासाउंड करा इंतजार करने की बात कहकर एडमिट कर लिया। शाम पाँच बजे महिला को एक बच्ची पैदा हुई जो मृत अवस्था में थी। स्टाफ नर्स ने बताया कि बच्ची पाँच घंटा पहले ही पेट में मर चुकी थी। इसकी जानकारी होने पर परिजन हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि अस्पताल में अंधेरा था। यही नहीं प्रसव के दौरान चिकित्साकर्मियों ने लापरवाही की जिसके चल...