सहारनपुर, जून 29 -- कस्बे के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। जबकि नवजात सुरक्षित है। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। अस्पताल संचालिका सहित स्टाफ अस्पताल बंद करके फरार हो गए। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नानोता क्षेत्र के गांव सूभरी निवासी राजन की गर्भवती पत्नी संजना (21) को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार शाम कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। रात प्रसव दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही सुबह ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल के बाहर हंगामा कर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना था कि सुविधा ...