दुमका, फरवरी 3 -- दुमका। गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान पीजेएमसीएच में मौत हो गई। वह जरमुंडी थाना क्षेत्र के बेरबाना गांव की रहने वाली थी। सीता मरांडी के पति छोटेलाल टुडू का कहना है कि 2 फरवरी की देर रात में उसकी पत्नी को दर्द उठा। दर्द से वह काफी छटपटा रही थी। उसे किसी तरह पीजेएमसीएच में लाकर भर्ती कराया गया । कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पति से नगर थाना की पुलिस ने लिखित आवेदन ले लिया है। उसने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...