बाराबंकी, नवम्बर 12 -- यूपी के बाराबंकी में स्थानीय सीएचसी में बुधवार की भोर में महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने सीएचसी पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया। कोतवाली हैदरगढ़ के बेहटा गांव निवासी मन्साराम ने अपनी गर्भवती पत्नी सुधा (35) को सोमवार की दोपहर दर्द होने पर सीएचसी हैदरगढ़ लेकर आए। पति मन्साराम ने बताया कि यहां मौजूद स्टाफ नर्स गीता यादव ने जांच के बाद बताया कि शाम तक डिलीवरी की संभावना है। उसके बाद बताया कि अभी दर्द नहीं हो रहा है। इसलिए इंतजार करना पड़ेगा। पीड़ित ने बताया कि रात दो बजे आशा बहू अपने कमरे में सो रही स्टाफ नर्स को बुलाने गई तो उन्होंने डांटकर भगा दिया। उसके बाद रात साढ़े त...