जौनपुर, जुलाई 11 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान गुरुवार की शाम को एक नवजात शिशु की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। थाने में तहरीर देकर आरोपी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कराया है। सीएचसी रेहटी के एक नर्स पर निजी अस्पताल में रेफर करने का आरोप लगाया। जगापुर गांव निवासी राजू यादव ने पुलिस केा तहरीर देकर बताया कि 10 जुलाई की शाम करीब छह बजे उन्होंने अपनी गर्भवती बहन नीतू यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें रेफर कर नजदीकी प्राइवेट अस्पताल प्रवीन हॉस्पिटल में भेजा गया। राजू यादव का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर अकिल अहमद ने प्रसव के दौरान घोर लापरवाही बरती और परिजनों की अनुमति...