बलरामपुर, जून 21 -- उतरौला, संवाददाता। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनगंवा (तकिया) निवासी अहसान अली ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया बाजार में तैनात स्टाफ नर्स मंजू त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स की लापरवाही से बाहर से मंगाए गए इंजेक्शन व दवाओं के चलते उनके नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अहसान अली ने बताया कि उनकी 27 वर्षीय पत्नी कुलसुम बानो को नौ जून की रात करीब दो बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इस पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया बाजार ले जाया गया। आरोप लगाया कि वहां ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स मंजू त्रिपाठी ने सरकारी संसाधनों का उपयोग न कर अस्पताल के पास स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर से नौ इंजेक्शन व लगभग 1200 रुपये की दवाएं मंगवाईं। परिज...