सोनभद्र, सितम्बर 8 -- सांगोबांध। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी में सोमवार की सुबह एक प्रसव पीड़िता की मौत हो गई। जबकि बच्चे की मौत पेट में ही हो चुकी थी। महिला अपने मायके में एक सप्ताह पूर्व आई थी। बीजपुर थाना क्षेत्र के रजमिलान गांव निवासी रामसूरत ने बताया कि उनकी गर्भवती पत्नी 32 वर्षीय देवमती एक सप्ताह पूर्व अपने मायके बभनी के मजीठ गांव में आई हुई थी। सोमवार को सुबह उसे दर्द शुरू हुआ तो वह एएनएम सेंटर अरझट में पहुंची। उसने एएनएम सेंटर पर मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी। तत्काल उसे एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया। बभनी अस्पताल में डा राजन सिंह ने बताया कि वह सीएचसी पर 9.10 बजे पहुंची और उसकी हालत ठीक नहीं थी। चेक करने पर उसका ब्लडप्रेशर अधिक था और खून की भी बहुत कमी थी। देवमती के ...