पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में गुरुवार की शाम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है। मृतक के पिता सह बिहार के औरंगाबाद जिला के देवरिया रुस्तम गांव निवासी दूधेश्वर साव ने दामाद सह चियांकी निवासी मुकेश कुमार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। हालांकि मेदिनीनगर सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि मृतक के पिता ने शुक्रवार की शाम तक आवेदन नहीं दिया गया है। थाना प्रभारी ने उन्होंने बताया कि मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के पिता के अनुसार उन्होंने अपनी 25 वर्षीया पुत्री रीता देवी की शादी मुकेश कुमार के साथ 2017 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ किए थे। करीब छह महीना के बाद से ही पुत्री को लगातार पारिवारिक विवाद का आरोप लगात...