मऊ, नवम्बर 8 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा निवासी मिठाई कारोबारी जनार्दन प्रसाद मद्धेशिया की पुत्रवधू पूजा मद्धेशिया पत्नी अर्जुन मद्धेशिया की शनिवार को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। शोक बाजार की दुकानें में बंद रही। शव का अंतिम संस्कार बलिया स्थित गंगा तट पर किया जाएगा। उधर मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य समेत संभ्रांत नागरिकों का देर शाम तक तांता लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...