नई दिल्ली, जून 28 -- महाराष्ट्र के जलना जिले से एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ पर भोकरदन स्थित एक सरकारी ग्रामीण अस्पताल में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला के पेट पर मेडीकल जैली की जगह कथित तौर पर हाइड्रोक्लोरिक एसिड लगा दिया गया, जिसकी बाद महिला के पेट पर जलने के घाव बन गए। इस गंभीर लापरवाही के लिए प्रशासन ने अस्पताल पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एक अधिकारी ने इस मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई। खपारखेड़ा गांव की निवासी शीला भालेराव प्रसव के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंची थी। वहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए तुरंत की डिलेवरी की तैयारी शुरू कर दी। इसी प्रक्रिया के दौरान एक नर्स ने गलती से प्रसव के दौरान पेट पर लगाई जाने वाली मेडीकल जैली की जगह हाइड्रोक्लोरिक एसिड लगा दिया, इससे महिला को ...