अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर इलाज न कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला कासगंज के सौरों थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी नारायणी देवी (23) की शादी 2017 में छर्रा के गांव नगला धनसारी निवासी शिवलाल के साथ हुई थी। पति राजमिस्त्री है। परिवार में तीन बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार वह गर्भवती थी। मंगलवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां से तबियत बिगड़ने पर पर चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल...