कन्नौज, फरवरी 26 -- कन्नौज। शहर में तलैया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की शाम प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। हालांकि डाक्टरों ने नवजात बच्ची की जान बचा ली। परिजनों ने ससुरारी जनों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रसूता का पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चौकी क्षेत्र के मोहल्ला दीदारगंज निवासी विजय शंकर सैनी की 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी की सोमवार के शाम प्रसाद पिला के दौरान हाल बिगड़ गई। ससुरारी जनों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुंचाया जहां प्रसव के बाद लक्ष्मी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता राधेश्याम निवासी रेयाना कानपुर व परिवार के लाेग वहां पहुंच गए। हंगामा करते हुए ससुराली जनों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की...