लातेहार, मई 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा सभागार में शनिवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक बीडीओ चंदन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी एवं खामियों को दूर करने को लेकर गंभीरता से चर्चा किया गया। बीडीओ ने चिकित्सकों एवं कर्मियों से अपनी दायित्व का निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ करने की बात कहीं। बीडीओ ने सीएचसी प्रभारी डॉ. नीलिमा कुमारी से समय समय पर एएनएम की बैठक लेने, प्रसव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। बैठक में सीएचसी प्रबंधन की ओर से एम्बुलेंस में चालक की कमी, अस्पताल में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिस पर बीडीओ ने मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्राचार करने की बात कही। वहीं स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे ने कहा क...