प्रयागराज, जनवरी 30 -- इलाज के दौरान गुरुवार सुबह विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। इसके बाद सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को सड़क से हटाया। महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नैनी के शाहजी का पुरा निवासी राहुल चौधरी की शादी दो वर्ष पूर्व सोनल चौधरी (26) से हुई थी। परिजनों के मुताबिक, प्रसव पीड़ा होने पर सोनल को 27 जनवरी को जीतलाल चौराहे के पास स्थित हर्ष हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोनल ने बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि बच्चे के जन्म के दो दिन बाद लापरवाही से इलाज करने के चलते सोनल की तबियत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई। घरवाले कुछ समझ पाते, इसके पहले उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है ...