मिर्जापुर, जनवरी 14 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के कन्हईपुर एएनएम सेंटर पर हुए प्रसव के दो दिन बाद मंगलवार प्रसूता की हालत बिगड़ गई। मंडलीय अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के कन्हईपुर गांव निवासी रूबी पत्नी अनिल को शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा हुई। पति ने गांव के ही एएनएम सेंटर पर भर्ती कराया। यहां शनिवार को बच्चा पैदा हुआ। आठ घंटे बाद घर भेज दिया। दो दिन बाद अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन में प्रसूता को लेकर पटेहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां से मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही प्रसूता ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप हैकि प्रसव के दो दिन बाद ही सोमवार की रात अचानक महिला की हालत बिगड़ गई। मंगलवार की भोर चार बजे पटेहरा पीएचसी लाए। यहां प्राथमिक उपचार देने के बजाय उसे म...