रामपुर, जुलाई 22 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रसव के बाद एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वाले हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि गर्भवती ने बेटी को जन्म दिया था। बेटी का जन्म होने के कारण उसके परिवार वाले अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए और उसके उपचार में लापरवाही की। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं,विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुरानी दिल्ली की सेखान मस्जिद निवासी साहिबा उर्फ मुस्कान की शादी एक साल पहले रामपुर की शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबाद गेट कुंडे वाली मस्जिद निवासी फैसल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता के साथ मारपीट करते थे। इस बीच विवाहिता गर्भवती हो गई। नौ माह की गर्भवती को प्रसव के लिए एक निजी अस्पताल में...