कौशाम्बी, मई 10 -- मेडिकल कॉलेज में शनिवार को महिला वार्ड में प्रसव के घंटेभर बाद महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों पर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। सूचना के बाद सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला ने पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। सैनी के लोहदा गांव की पूनम (22) गर्भवती थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर पति अरुण कुमार मौर्य परिजनों के साथ पूनम को लेकर जिला अस्पताल (मेडिकल कालेज) आया। महिला वार्ड में पूनम को भर्ती कराया गया। दोपहर में पूनम ने बेटी को जन्म दिया। प्रसव के करीब एक घंटे बाद अचानक पूनम की हालत खराब हो गई। जब तक लोग समझ पाते, पूनम की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही अरुण मौर्य के होश उड़ गए। पहले तो उसे यकीन ही नहीं हुआ। परिजन रोने-पीटने लगे तो वह आपे स...