अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या, संवाददाता। सीएचसी सोहावल पर प्रसव के केस न लेकर आने वाली 45 आशा बहुओं का मानदेय रोका गया है। इसके लिए सीएचसी अधीक्षक ने आदेश जारी किया है। सरकारी अस्पताल में प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। ग्रामीण इलाको में आशाओं पर प्रसूताओं को गुमराह करके निजी अस्पताल ले जाने का आरोप लगता रहा है। सीएचसी में 45 आशा बहुओं पर सख्ती की गई है। इन आशा बहुओं ने जून व जुलाई में सीएचसी में प्रसव के केस नहीं लाए थे। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ में अगस्त का मानदेय भी रोका गया है। इसके लिए सीएचसी अधीक्षक ने पत्र जारी किया है। इससे पहले सीएमओ लगातार सरकारी व निजी अस्पतालों का निरीक्षण प्रसव को लेकर कर रहे है। जिसके कारण सीजेरियन प्रसव की संख्या सीएचसी स्तर पर बढ़ी है। सीएचसी अधीक्षक को सी...