लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव डन्डौरा निवासी एक प्रसूता ने बच्चे के जन्म दिया। इसके थोड़ी देर बाद ही महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन महिला को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। यहां पर महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव डन्डौरा निवासी रक्षपाल की 30 वर्षीय पत्नी सोनिया ने शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे घर पर ही एक बच्चे को जन्म दिया। बताते हैं इसके बाद सोनिया की हालत बिगड़ गई। परिजन उसको इलाज के लिए क्षेत्र के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...