मधेपुरा, दिसम्बर 24 -- मधेपुरा, हिटी। सदर अस्पताल में मंगलवार को तड़के प्रसव के बाद एक प्रसूता की मौत हो गयी। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति भड़क गया। परिजनों ने महिला की मौत के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदार ठहराते हुए अस्पताल में हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझा कर शांत कराया। सदर प्रखंड के मलिया वार्ड आठ निवासी मृतका काजल कुमारी (22) के पति मिलन कुमार ने कहा कि सोमवार को दिन के करीब तीन बजे उसने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में प्रसव पूर्व जरूरी जांच कराने के बाद महिला चिकित्सक ने काजल को दूसरे अस्पताल में प्रसव कराने की सलाह दी। परिजन काजल को दूसरा अस्पताल ले जाने के लिए तैयार हो गए। मृतका के ...