बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी प्रसव केंद्रों पर मैटर्नल एनीमिया कार्नर स्थापित करेगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है और फरीदपुर फर्स्ट रेफरल यूनिट पर पहला मैटर्नल एनीमिया कार्नर बनाया गया है। यहां प्रसव के पहले और बाद में महिलाओं में खून की कमी रोकने के लिए जानकारी देने के साथ उचित देखभाल की जाएगी। खून की कमी होने पर एनीमिया के खतरे से बचाने के लिए दवा के साथ ही पोषक आहार दिए जाएंगे। जिले में औसतन हर साल प्रसव के बाद 28 माताओं की मृत्यु होती है। इसमें करीब 40 प्रतिशत मातृ मृत्यु की वजह पोस्टपार्टम हेमरेज (अत्यधिक रक्तस्राव) होता है। इसे रोकने के लिए गर्भावस्था के दौरान से महिलाओं की नियमित जांच की जाती है। खून की कमी से प्रसव के दौरान कई बार महिला की जान को खतरा हो जाता है। इसे देखते हुए अब प्रसव केंद्रों पर मैटर्नल एनीम...