लखीसराय, जुलाई 5 -- चानन। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मननपुर -संग्रामपुर में कर्मियों की कमी के कारण कभी-कभी गार्ड को एएनएम की ड्यूटी करनी पड़ती है, जो उचित नहीं है। क्योंकि सुरक्षा गार्ड की भूमिका मुख्य रूप से सुरक्षा और निगरानी की होती है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मननपुर -संग्रामपुर में मात्र एक एएनएम है जिससे इलाज के दौरान रोगियों को परेशानी है। जबकि एएनएम की भूमिका स्वास्थ्य संबंधी देखभाल प्रदान करने की होती है। गांव स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्टॉफ की कमी एक गंभीर समस्या है। संग्रामपुर की मीरा कुमारी, रीना कुमारी, आशा देवी, मालती देवी, राधा देवी आदि ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर में तमाम तरह की दवा मौजूद है। वेलनेंस सेंटर संग्रामपुर-मननपुर के सीएचओ डा. निधी कुमारी मरीजों की इलाज के...