प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने शनिवार शाम कैंप कार्यालय पर जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने बैठक में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जो आशा एक भी प्रसव नहीं करा रही हैं, जिनकी लापरवाही से गर्भवती महिलाओं की मृत्यु हुई है उनकी सेवा समाप्त कर दी जाए। उनके स्थान पर नई आशाओं की भर्ती के लिए समय-समय पर विज्ञापन का प्रकाशन कराया जाए। अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर छापामारी की कार्रवाई की जाए, तभी प्रसव की सही जानकारी मिल पाएगी। मंत्रा पोर्टल पर सांगीपुर, बेलखरनाथधाम, बिहार व कालाकांकर की प्रगति खराब पाई गई, इसके लिए सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी को कारण ...