रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- सितारगंज। महिलाओं ने नानकमत्ता सरकारी अस्पताल के स्टाफ पर डिलीवरी कराने के लिए चार हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव को ज्ञापन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को पूर्व प्रधान अनुराधा राणा के नेतृत्व में कई महिलाओं ने सीएमएस को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि सीएचसी नानकमत्ता का स्टाफ लंबे समय से अस्पताल में कमीशनखोरी का काम कर रहा है। यहां डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों से वह चार हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। सीएमएस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आरोपी स्टाफ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी। यहां आशा देवी, तारावती, सुलोचना, ज्योति, समुद्री देवी, मंजू, रेवती देवी, रेखा, गीता र...