जहानाबाद, जुलाई 5 -- सिविल सर्जन ने कहा कि दलालों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएं जिनके ड्यूटी में लेबर रूम के मरीज बाहर जाएंगे उनपर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी अरवल, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में लेबर रूम में मरीज को निजी अस्पताल में भेजने की शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय सदर अस्पताल के लेबर रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन लेबर रूम के सभी कार्यों की जानकारी ली। वहीं निरीक्षण में लेबर रूम से एक चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। सिविल सर्जन ने लेबर रूम में तैनात सभी जीएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में अस्पताल से मरीज बाहर निजी क्लीनिक में नहीं जाना चाहिए। जिनके ड्यूटी में लेबर रूम के मरीज बाहर जाएंगे उनपर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा कि दलालों के प्रवेश पर ...