छपरा, जून 15 -- तरैया, एक संवाददाता। भीषण गर्मी और इस तपिश भरे मौसम में रेफ़ल अस्पताल के प्रसव वार्ड के पंखे महीनों से खराब पड़े हैं। भर्ती मरीज पसीने से तरबतर रहते हैं पर प्रबन्धन को इसे दुरुस्त कराने तक की फिक्र नहीं। प्रसव कक्ष में तो महीनों से परेशानी है पर वार्ड में भी एक पंखा कई सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है।प्रसवकृत महिलाओं को व उनके साथ आये परिजनों को गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां तक कि प्रसव कक्ष में प्रसव होने के क्रम में प्रसवी महिलाओं व प्रसव कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का हाल बेहाल हो जाता हैं। प्रसव होने के बाद प्रसव वार्ड में पंखा नहीं चलने के कारण प्रसवकृत महिलाएं खुद पंखा झेल रही थी। नवजात भी गर्मी में बेदम हैं प्रवस कक्ष में लगी आरओ मशीन से भी नहीं मिलता पानी प्रसव कक्ष में लगी आरओ मशीन तीन महीनों से खराब पड़...