लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- गोला गोकर्णनाथ। मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल अचानक गोला पहुंची और सीएचसी का मुआयना कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं में गंभीर लापरवाहियां मिलीं, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ सत्य प्रकाश मौजूद रहे। निरीक्षण की शुरुआत प्रसव कक्ष से हुई, जहां भारी गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जाहिर की और अस्पताल प्रभारी डॉ. गणेश कुमार से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने अस्पताल परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों की स्थिति का भी जायजा लिया। कई यंत्रो...