मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष की चार ए ग्रेड नर्स का एक दिन का वेतन बंद कर दिया गया है। कार्य में लापरवाही बरतने और प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने को लेकर सभी से शोकॉज भी किया गया है। एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं दरभंगा प्रमंडल ने इसकी जानकारी दी है। बतादें कि प्रसव कक्ष में तैनात सभी ए ग्रेड स्टाफ नर्स का स्कील टेस्ट में पाई गई कमियों से संबंधत प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 13 सितंबर को प्रशिक्षण में शामिल होने की सूचना के बाद चार एग्रेड नर्स ने प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया। इसमें ममता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सिमरन कुमारी एवं अंशू कुमारी शामि हैं। उनके द्वारा बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित...