सहरसा, दिसम्बर 25 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा में बीते मंगलवार दोपहर को प्रसव उपरांत मुरादपुर पंचायत के भुसवर गांव निवासी प्रसुता ज्योति कुमारी व उसकी नवजात बेटी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से परिजनों सहित मुरादपुर गांव में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। प्रसुता की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर विलाप करते हुए मां रीता देवी ने प्रसव कक्ष में अप्रशिक्षित एएनएम से प्रसव कराने व अस्पताल कर्मियों द्वारा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार को प्रमुख कारण बताते हुए दोषी अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई जा रही है। समय रहते न ही ईलाज किया गया और ना ही एंबुलेंस गाड़ी उपलब्ध कराने से ज्योति की नवजात बेटी संग मौत हो गई। अस्पताल में एएनएम, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों संग चल रही जद्दोजहद के दौ...