मुजफ्फर नगर, मई 5 -- शुकतीर्थ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में 15 दिनों से चल रही तपस्या भट्टी का समापन सोमवार को हो गया। मुख्य अतिथि सुरेश दीदी ने कहा कि हमें परमात्मा की दी हुई वस्तुओं को महत्वपूर्ण मानकर उनका सम्मान करना चाहिए। परमात्मा का दिया हुआ शरीर अनमोल है। हम प्रसन्न रहकर दूसरों को खुशियां बांटें, यही सबसे बडा कार्य है। बीके कंचन बहन ने कहा कि मुख के मौन से बढकर मन का मौन है। बीके प्रवेश बहन ने कहा कि परमात्मा से हमारा सम्बंध सबसे श्रेष्ठ है। हमें परमात्मा को अपना हाथ पकडाना होगा। साध्वी योग नंदिनी ने कहा कि योग के द्वारा आत्मा को शुद्ध किया जाता है। शरीर को स्नान के द्वारा तथा आत्मा को ज्ञान के द्वारा पवित्र किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन बीके अमित भाई ने किया। इस अवसर पर बीके जगपाल भाई, मनी...