मुंगेर, मई 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को प्रखंड के प्रसन्नडो में 30 अप्रैल से 8 मई तक रुद्र चंडी महायज्ञ के भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन एवं श्रीमद भागवत कथा एवं महायज्ञ के शुभारंभ को लेकर विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। धार्मिक भाव के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा में शामिल देव कन्या, पीत वस्त्रधारी महिला धर्मानुरागियों ने सिर पर कलश रखकर दिव्य कलश शोभा यात्रा की साक्षी बनी और आहुत महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में धार्मिक भाव जगाया। जय श्रीराम, चंडिका महारानी की जय और अन्य धार्मिक जयघोष के बीच गाजे बाजे, ढोल, ढाक और भक्ति गीतों के साथ निकली विशाल कलश शोभा यात्रा ने प्रसन्नडो गांव सहित आसपास के गांव, टोला का भ्रमण करते हुए धार्मिक संदेश दिया। कलश शोभा यात्रा के दौरान गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज और आचार्यगनों ने प्रसन्न...